Latest News

बुधवार, 1 मई 2019

मजदूर दिवस पर जालौन के कोंच मे मजदूर की संदिग्ध मौत।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/05/19 उरई(जालौन)कोंच के ग्राम परेथा से खेत में काम करने गया अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में मिला शव।
कस्बा कोंच के पास ग्राम परेथा निवासी संतोष अहिरवार पुत्र टीकाराम अहिरवार खेत मालिक विशंभर पटेल के यहां काम करने गया था अधेड़ युवक का सुबह पहाड़ गांव रोड के पास खेत में संदिग्ध अवस्था में  शव  मिला युवक पिछले कई वर्षों से  विशंभर पटेल के यहां मजदूरी करने का काम करता था रोज की तरह रात्रि में भी वह ट्रैक्टर लेकर खेत पर गया था 

लेकिन वापस नहीं आया सुबह होते ही उसके मृत होने की सूचना घरवालों को मिली तो मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लेकिन मृतक के परिजनों ने शव पुलिस को देने से इंकार कर दिया और वह वहीं रोड पर जाम लगा कर बैठ कर परिजनों की मांग है 

कि खेत मालिक रात्रि के समय खेत पर था लेकिन सुबह खेत से भाग गया परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए खेत मालिक विशंभर पटेल की गिरफ्तारी की मांग की है मौके पर पहुंचे एसडीएम कोंच गुलाब सिंह ने लोगों को समझाने का काम किया और एसडीएम ने उचित करवाई करने का भरोसा भी दिलाया जिस पर परिजन मान गए और शव को पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision