Latest News

रविवार, 5 मई 2019

पत्रकार पर एसिड अटैक कर जानलेवा हमला।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/05/19 उरई (जालौन)जनपद जालौन के नगर जालौन से जनसंदेश टाइम्स अखबार के नगर जालौन संवादात कपिल सोनी पर हुआ एसिड अटैक।संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल सोनी नित्य की भांति आज भी अपनी दुकान बंद करके चुरखी रोड़ पर स्थित अपने पैतृक मन्दिर में दर्शन करने गए थे,

कि अचानक से दो लोगों ने कपिल सोनी पर एसिड फेंक दिया घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक शीतला प्रसाद हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया

जहां डाक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था के चलते जिला चिकित्सालय उरई रिफर कर दिया है।घायल पत्रकार की सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर मंदिर के पुजारी को हिरासत में ले लिया है।घटना के बाद जिला के पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों कदौरा, उरई, जालौन, कोंच आदि जगहों मे पत्रकारों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर पत्रकार के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision