(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)21/05/19 बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। 5 जून को 'भारत' फिल्म रिलीज होने लिए है। फिल्म रिलीज से पहले सभी सितारे इस फिल्म की जानकरी अपने दर्शकों तक पहुंचाना चाहते है।
इसके चलते इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकार इस फिल्म का जोरों से प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच फिल्म मेकर्स सोशल मीडिया पर एक के बार एक पोस्टर और गाने रिलीज करते हुए दर्शको को लुभा रहे हैं। सलमान खान ने कुछ घंटो पहले 'भारत' के नए गाने के पोस्टर जारी किया है।
अब जिस गाने का पोस्टर रिलीज हुआ है ये फिल्म का पांचवा गाना होगा। सलमान खान ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-
भारत का ये गाना रिलीज होने से पहले मेकर्स ने 'जिंदा हूं मैं तुझमें, तुझमें रहूंगा जिंदा' जारी किया था। इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया था। मालूम हो कि फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। साथ ही दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तबू, नोरा फतेही, सतीश कौशिक और सुनील ग्रोवर जैसे दमदार कलाकार भी दिखाई देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें