Latest News

सोमवार, 13 मई 2019

ऋषि कपूर का हाल जानने पहुँची दीप‍िका, नीतू कपूर ने द‍िया खास ग‍िफ्ट।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)13/05/19 न्यूयॉर्क में आयोज‍ित मेट गाला में शानदार एंट्री के बाद दीप‍िका पादुकोण अपने ब‍िजी शेड्यूल से वक्त न‍िकालकर खासतौर से ऋषि कपूर की तब‍ीयत का हाल जानने पहुंची थीं. दीप‍िका के पहुंचने से ऋषि कपूर और नीतू कपूर काफी खुश थे। इस खास पल की तस्वीरें नीतू कपूर ने सोशल मीड‍िया पर शेयर कीं।

इस खुशी को नीतू कपूर और रणबीर कपूर की बहन र‍िद्ध‍िमा ने खास अंदाज में एक्सप्रेस किया। दरअसल, दीप‍िका को रणबीर कपूर की बहन र‍िद्ध‍िमा ने एक खास ब्रेसलेट ग‍िफ्ट द‍िया। दीप‍िका ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ल‍िखा, दुआएं और प्यार।

नीतू कपूर ने सोशल मीड‍िया पर दीप‍िका संग ब‍िताए टाइम की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में दीप‍िका ऋषि कपूर और नीतू कपूर काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें ऋषि कपूर लंबे वक्त से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं। उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड के कई स‍ितारे जाते रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision