(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)13/05/19 कहते हैं सियासत में न कोई स्थायी दोस्त होता है और न ही दुश्मन. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सोमवार को गाजीपुर में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के लिए वोट मांगेंगे. अफजाल अंसारी को बसपा ने गाजीपुर से प्रत्याशी बनाया है.
अखिलेश यादव उसी अंसारी बंधुओं के लिए आज वोट मांगते नजर आएंगे, जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी और यादव कुनबे में रार पैदा हुई थी. दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का सपा में विलय करवाया था. जिसका अखिलेश यादव ने विरोध करते हुए ख़ारिज कर दिया था. यहीं से अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में कटुता शुरू हुई. आलम यह हुआ कि शिवपाल यादव को अलग पार्टी बनानी पड़ी....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें