Latest News

बुधवार, 15 मई 2019

कालपी स्थित अस्थाई कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)15/05/19 उरई(जालौन) कालपी स्थित निराश्रित पशुओं के लिये बनाई गई अस्थायी कान्हा गौशाला का उ० प्र० सरकार लखनऊ के पशु पालन विभाग के निदेशक डा० चरण सिंह यादव आज सुबह अचानक निरीक्षण करने पहुंचे ।   उ० प्र० सरकार की मंशा के अनुरूप निराश्रित पशुओं हेतु खोली गई गौशालाओं की कड़ी मे कालपी स्थित गौशाला का आज सुबह उ० प्र० सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक डा० चरण सिंह यादव अचानक निरीक्षण करने पहुंचे ।

 सर्वप्रथम उन्होंने गायों के लिये भूसा का स्टाक देखा एवं पानी पीने की व्यवस्था चरही को परखा उसके बाद गौवंश के लिए छाया हेतु टट्टर के सैडों का भी बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद स्थिति को भी परखा जिसमें कि वहां की व्यवस्था को देख पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखे और प्रशंसा भी की तत्पश्चात नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे को कुछ विशेष दिशा निर्देश भी दिये तथा आगामी समय के लिए भूसा भण्डारण के लिये विशेष रुप से कहा और इसके धन के लिए कहा कि आप डिमांड भेजें जिसके लिए धन की व्यवस्था तुरन्त कर दी जायेगी ।

    इस मौके पर उनके साथ मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उर ई  राजपालसिंह गौर, कालपी न.पा.प.के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ,उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कालपी डा० जीवन राजपूत के अलावा नगर पालिका परिषद के मुख्य लेखाकार हरभूषण सिंह, शिशुपाल सिंह यादव (पप्पी) तथा गौसेवक राकेश कोष्ठा ,सफाई कर्मचारी कृपाल एवं जयपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision