Latest News

मंगलवार, 7 मई 2019

पीएम मोदी ने इस्लाम धर्म के सभी लोगों को दी रमजान की बधाई।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)07/05/19 पीएम मोदी ने लोगों को दी रमजान की बधाई, कहा- समाज में बढ़े भाईचारे की भावना।

इस्लाम धर्म का सबसे पाक और बरकतों का महीना रमजान शुरू हो गया है। इस पवित्र मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोमवार रात को ट्वीट कर कहा, 'रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत पर शुभकामनाएं। इस शुभ महीने में हमारे समाज में सौहार्द, खुशी और भाईचारे की भावना बढ़े।'


बता दें कि सोमवार को रमजान उल मुबारक का चांद दिखने के बाद इस्लाम में उपवास का महीना रमजान मंगलवार से शुरू हो गया है। यह इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, जब मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक भोजन और पानी का त्याग करते हैं। रमजान महीने के अंत में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, रमजान इस्‍लामिक कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है। रमजान माह को तीन अशरों में बांटा गया है। पहले अशरे में अल्‍लाह अपने बंदों पर रहमत की बारिश करता है। दूसरे अशरे में गुनाहों की माफी दी जाती है और तीसरे अशरे में अल्‍लाह अपने लोगों को दोजक की आग से निजात दिलाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision