(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/05/19 उरई (जालौन)छात्र जीवन का समय भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है इसे हाथ से न जाने दे !उक्त विचार दिये पुलिस उपाधीक्षक सदर संतोष कुमार सिंह ने !, वे शांति नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के छात्रावास के छात्रो को सम्बोधित कर रहे थे ! उन्होने कहा यह जीवन बहुत ही अच्छा होता है विद्यार्थी जीवन फिर छात्रावास का जीवन समझो सोने पर सुहागा है यानि सबसे सुन्दर अवसर है हम सबके लिये अपना भविष्य सुधारने के लिये !विद्यालय मे अपने विषयाचार्यो का मार्गदर्शन फिर छात्रावास मे अपने छात्रावास अधीक्षक का मार्गदर्शन यानि लगातार भविष्य को सजाने सवारने के लिये गुरुजनो का संरक्षण मिल रहा हो इससे और अच्छा क्या हो सकता ! उन्होने छात्रो को जीवन मे अनुशासित रहकर विद्यार्जन कर आगे बढने को तो कहा ही आगे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता पाने के भी सूत्र बताये और आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिये टिप्स भी दिये !, आई ए एस ,आई पी एस ,पी सी एस ,पी पी एस ,चिकित्सा क्षेत्र मे जाने के लिये रास्ते बताये !, संबोधन के पूर्व उन्होने वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया छात्रावास अधीक्षक मनोज तिवारी आदि ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया और दीप प्रज्जवलन किया !छात्रावास के छात्र सुबोध तामरे शिवाशं शर्मा ने मंचस्थ अतिथियो का तिलक कर स्वागत किया ! इस अवसर पर संदीप राजपूत शिवम द्विवेदी शिवम राजपूत सूरज द्विवेदी वीरू पाल मोहित राजा यादव अभिषेक चौहान आशीष यादव शशाकं पचौरी संदीप यादव अंकित जादौन आशीष यादव प्रशांत राजपूत सौरभ पाल मानवेन्द्र विश्वकर्मा सतपाल सिहं परिहार परशुराम शर्मा सचिन यादव विवेक यादव सूर्याश पाण्डेय रुद्रप्रताप सिंह जयदीप सिंह चौहान तनुष्क कौरब अभिनाश कौरव दीपान्शु यादव शिवनारायण शिवान्शु रजक सहित सैकडो छात्र व छात्रावास कर्मी उपस्थित रहे !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें