Latest News

शनिवार, 11 मई 2019

जब मंच पर अखिलेश यादव ने लगाया 'योगी' को लगाया गले।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)1/05/19यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इन दिनों कई कारणों से चर्चा में हैं. एक तरफ तो वो बीजेपी पर वार कर रहे हैं दूसरी तरफ को अपने साथ एक खास शख्स को लेकर घूम रहे हैं. जी हां आज कल अखिलेश के साथ मंच पर नजर आने वाले सुरेश ठाकुर दिखने में हूबहू सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे दिखते हैं. कई बार तो लोग जब उन्हें पीछे से देखते हैं तो गच्चा भी खा जाता है. वो न केवल योगी आदित्यनाथ की तरह दिखते है बल्कि उनके ही जैसे भगवा रंग के कपड़े भी पहने रहते हैं. सुरेश भगवान बुद्ध के अनुयायी हैं....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision