Latest News

शनिवार, 11 मई 2019

सेना पुलिस में पहली बार महिलाओं की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, आठ जून तक आवेदन का मौका।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/05/19 पहली बार भारतीय थल सेना पुलिस में महिलाओं की भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है और अभ्यर्थी आठ जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसमें भर्ती होने वाली लड़कियों को जनरल ड्यूटी अलॉट की जाएगी।

इच्छुक महिला अभ्यर्थी भारतीय थलसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। सेना ने इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल निर्धारित की है। मतलब अगर आप हाईस्कूल या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हैं तो आप आवेदन कर सकती हैं। हाईस्कूल में हर विषय में 33-33 फीसदी और कुल मिलाकर 45 फीसदी अंक होने चाहिए। आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिये एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision