Latest News

सोमवार, 13 मई 2019

अपराध की दुनिया में ‘मामखोर’ गांव की कहानी, जहां से अभिनेता रवि किशन का जुड़ा है रिश्ता।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)13/05/19 गोरखपुर के दक्षिणांचल का एक गांव है ‘मामखोर’. ‘मामखोर’ का जिक्र यहां इसलिए भी हो रहा है क्‍योंकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर का ये गांव साल 2019 के चुनाव के पहले अचानक ही पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गया है. बीजेपी उम्‍मीदवार के रूप में गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी फिल्‍म अभिनेता रवि किशन के पूर्वज चिल्‍लूपार के ‘मामखोर’ के रहने वाले हैं. इसे साबित करने के लिए रवि किशन मामखोर गांव गए और वहां की माटी को माथे से भी लगाया. वहां के दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लेने के साथ वहां के लोगों से मुलाकात भी की...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision