(शावेज़ आलम की रिपोर्ट)14/05/19 एक ऐसी रात जिसका सवेरा न हुआ।मच्छरदानी लगाकर सो रहे पिता-पुत्रों पर मौत बनकर, पलटा ट्रक, तीनों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम
कानपुर में एक दर्दनाक हादसे से सनसनी फैल गई। शहर के मछरिया चौराहे के पास हाईवे किनारे सो रहे पिता-पुत्रों पर एक ट्रक मौत बनकर पलट गया। तीनों की मौत से इलाके में मातम का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह मछरिया चौराहे पर सड़क किनारे पिता और दो पुत्र मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। इस दौरान एक ट्रक वहां पलट गया। इससे पहले कि तीनों की नींद खुलती वो तीन ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईवे के सकरे होने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ घटना से इलाकाई लोगों में रोष है।सूचना पाकर पहुंची पुलिस और क्षेत्री लोगो ने घंटो रेस्क्यू कर शवों क़ो बाहर निकाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें