Latest News

बुधवार, 15 मई 2019

सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)15/05/19 भीतरगांव (घाटमपुर)। पुलिस चौकी बिरहर इलाके में सोमवार की देर रात वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची तो कोहराम मच गया।

साढ़ चौकी क्षेत्र के अमौर गांव निवासी श्रीपाल सोनकर (40) अपने छोटे भाई जितेंद्र उर्फ बबलू सोनकर (25) के साथ सोमवार को कैथा गांव में रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से दोनों भाई जहानाबाद (फतहेपुर) धान का बीज खरीदने चले गए। देर शाम जहानाबाद से वापस अपने गांव अमौर लौट रहे थे।.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision