(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)17/05/19कानपुर हैलट के वार्ड नंबर पांच में भर्ती महाराजपुर के जयदीप (50)के पैर करीब एक लाख रुपये खर्च होने के बाद भी खराब की खराब हैं, हालत बिगड़ी रही है। अभी भी उनकी ड्रेसिंग के लिए सामान, दवाएं, जांचें आदि बाहर से करवाई जा रही हैं। हालत यह है कि वह केस अस्थि रोग विभाग के हैं और भर्ती सर्जरी में किया गया है। पैसा खर्च कराने के बाद अब परिजनों पर उन्हें अस्पताल से ले जाने का दबाव बनाया जा रहा है। परेशान परिजनों ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ. आरती लालचंदानी से गुहार लगाई है।
महाराजपुर के पुरवामीर के रहने वाले जयदीप की दुकान में वाहन घुस जाने से वह 15 अप्रैल को घायल हो गए थे। इस दौरान उनके पैर टूट गए थे। परिजनों ने रात को उन्हें हैलट इमरजेंसी में भर्ती कराया। 17 अप्रैल को अस्थि रोग विभाग के एक डॉक्टर ने उनकी सर्जरी की।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें