Latest News

शनिवार, 18 मई 2019

शादी में अचानक हुआ हमला, दूल्हे को बंधक बना बारातियों को पीटा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/05/19 कानपुर: शादी की रस्मों के बीच अज्ञात लोगों ने धावा बोलकर दूल्हे को बंधक बना लिया। दूल्हे के पिता और आधा दर्जन परिजनों पर डंडों से हमला कर दिया। दूल्हे के पिता और चाचा घायल हो गए। घायलों के मुताबिक हमला करने वाले लड़की का प्रेमी और उसके साथी बताए गए हैं।

जिला अस्पताल में भर्ती कोतवाली देहात क्षेत्र के महोखर गांव निवासी माधव (50) पुत्र बिफइया ने बताया कि शुक्रवार की रात उसके पुत्र नंदी की शहर के जरैली कोठी निवासी गनेशा यादव के घर बारात आई थी। टीका की रस्में चल रही थीं। तभी 15-20 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision