Latest News

गुरुवार, 2 मई 2019

भयंकर गर्मी में यात्री पेयजल की व्यवस्था न होने से परेशान।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 02/05/19 उरई विकास प्राधिकरण द्वारा कालपी बस स्टैंड पर लगा वाटर कूलर शोपीस बन गया है।  उरई (जालौन) गर्मी के मौसम में कालपी बस स्टैंड पर उरई विकास प्राधिकरण द्वारा यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए लगाया गया वाटर कूलर पिछले कई माह से खराब होने से शोपीस बन कर रह गया है।
 ऐसी भयंकर गर्मी में लोग जनता को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए तरह तरह की व्यवस्था करते हैं किन्तु कालपी बस स्टैंड के सामने लगा वाटर कूलर महिनों से खराब है।किन्तु आज तक किसी अधिकारी ने आज तक उसको ठीक कराने का प्रयास नहीं किया। कालपी स्टैंड पर कानपुर झांसी जाने वाले यात्रियों के अलावा और भी हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है।इस समय भयंकर गर्मी में महिलाओं और बच्चों को पानी से प्यास बुझाने के लिए पैसा खर्च करना पड़ रहा है। उम्मीद है कि उरई विकास प्राधिकरण इस ओर अविलंब ध्यान देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision