Latest News

गुरुवार, 23 मई 2019

पुनः मोदी की सत्ता वापस आने पर बॉलीवुड में खुशी की लहर, सभी सितारों ने दी बधाई।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)23/05/19 लोकसभा चुनाव 2019के सामने आए नतीजों से ये बात करीब-करीब साफ हो गई है कि एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है। लोकतंत्र के इस महान उत्सव में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भारी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और करीब-करीब सभी सितारे वोटिंग के दिन वोट देते हुए दिखे थे।

अब जब मतगणना का दिन सामने आया है और देश में बहुमत के साथ प्रधानमंत्री मोदी की सरकार दोबारा बन रही हैं तो बॉलीवुड सितारे भी पीएम को बधाई देते हुए दिखे हैं।अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा है, 'देश को पता है कि उनके लिए क्या सही है और उन्होंने इसका चुनाव कर लिया है।'


इसके साथ ही सिंघम स्टार ने पीएम मोदी को टैग भी किया है। वहीं, एक्टर वरुण धवन ने लिखा है, 'देश ने फैसला कर लिया है, पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनकी जीत के लिए भारी बधाई। आपकी गाइडेंस और लीडरशिप के अंतर्गत बेहतर भविष्य की कामना करते हुए जहां सभी हिंदुस्तानी एक साथ आगे बढ़ सकेंगे। जय हिंद।

अजय देवगन और वरुण धवन के अलावा धर्मेंद्र, एकता कपूर, आशा भोंसले और कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी ओर से पीएम मोदी को उनकी भारी जीत पर बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision