Latest News

गुरुवार, 9 मई 2019

विवाहिता के लिए मौत बन आईं दहेज की वजह।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)09/05/19 यूपी के कन्नौज जिले में ससुरालियों ने बेरहमी से युवती की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम में युवती के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

औरैया जनपद के दिबियापुर के गडेकापुर्वा निवासी उजियारे लाल पुत्र राजाराम ने 12 मई 2018 को 24 वर्षीय बेटी रूबी की शादी थाना ठठिया क्षेत्र के फुलवारी गांव निवासी शिवम के साथ की थी। उजियारे लाल का आरोप है कि शादी में पर्याप्त दहेज न मिलने के कारण शिवम और उसके परिजन रूबी का उत्पीडन करते थे।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision