Latest News

रविवार, 19 मई 2019

छायाकार पंकज केसरवानी को आज केसरवानी समाज ने अपना मिडिया प्रभारी नियुक्त किया।#Public Statement



 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)19/05/19 कानपुर: उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य तरुण सभा के लिए गत दिनों से पंकज केसरवानी जो पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ के छायाकार है उनके द्वारा  केसरवानी समाज के लिए किये गए विभिन्न कार्यक्रमों की कवरेज कर उन्होंने तत्परता के साथ से खबर  प्रकाशित की  जिसके फलस्वरूप केसरवानी समाज के पदाधिकारी राज केसरवानी द्वारा पंकज केसरवानी को केसरवानी समाज का मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया अब से समाज के जितने भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे उनकी कवरेज का दायित्व पंकज केसरवानी को सौंपा गया है और केसरवानी समाज के उत्थान के लिये तत्पर रहेंगे इस उपलब्धि को प्राप्त कर पंकज केसरवानी ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा मै आप सबके विश्वास को बनाये रखूँगा और अपने समाज के उत्थान के लिये हर संभव कार्य करूँगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision