Latest News

शुक्रवार, 17 मई 2019

हाईवे पर नमाज पढ़ने के चलते बढ़ा जाम, कहीं एंबुलेंस तो कहीं फंसे रहे दुधमुंहे बच्‍चे।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)17/05/19 कानपुर जाजमऊ नई चुंगी और विश्वकर्मा गेट के पास बाकायदा हाईवे पर टेंट लगा कर नमाज पढ़ी गई जिसके बाद यहां लगा जाम और बढ़ गया. इस दौरान आसपास केदुकानदारों ने रस्सी के जरिए पानी आदि यात्रियों तक पहुंचाया. जिससे उनको थोड़ी राहत मिली. अधिकतर बसों से यात्री उतर कर पैदल चले गए.

रामादेवी चौराहे से उन्नाव तक, इलाहाबाद हाईवे समेत भौंती और हमीरपुर रोड पर कई किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. चुंगी से थोड़ा आगे फ्लाईओवर पर जाम में फंसी एक गाड़ी में मरीज था. चार घंटे तक मरीज की जान अटकी रही. भीषण गर्मी में खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं का ज्यादा बुरा हाल रहा. तमाम दुधमुहों को माताएं सीने से चिपकाए, साड़ी से ढके रहीं. सैकड़ों लोग तेज धूप में कई किलोमीटर पैदल चलकर जाम से बाहर आ सके....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision