(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)09/05/19 कानपुर के होटल लैंडमार्क में रविवार को दस लाख के जेवरात व 35 हजार की नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का कहना है कि वारदात को अंतरराज्यीय शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल ने अंजाम दिया है। उस तक पहुंचने के लिए पुलिस ने हैदराबाद और मुंबई पुलिस से संपर्क किया है।
इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ला ने बताया कि जयेश पिछले साल मार्च में हैदराबाद के होटल से चोरी के मामले में जेल गया था। कुछ समय से वह मुंबई में रह रहा है। वह दो दर्जन शहरों के सौ होटलों में ऐसी चोरियां कर चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें