Latest News

मंगलवार, 14 मई 2019

उन्नाव में खून से लथपथ मिली नवविवाहिता की लाश,हत्या का शक अपनों पर।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)14/05/19 उन्नाव खून से लथपथ मिली नवविवाहिता की लाश, डायरी खोल सकती है राज, कोई अपना ही कातिल तो नहीं!

यूपी के उन्नाव जिले में शहर कोतवाली के मोहल्ला बंधुहार में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे गोली लगने से नवविवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद पति व अन्य परिजन भाग निकले। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को घर के बेडरूम में फर्श पर खून से लथपथ शव मिला। शव के पास ही नवविवाहिता की दादी सास बेहोश मिलीं। मृतका की तीन माह की बेटी भी घर में नहीं मिली। शव के पास बेड पर एक रिवॉल्वर और एक डायरी मिली है। पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डायरी में लिखी बातें महिला की हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रही हैं। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचना देकर शव को मुर्दाघर में रखवा दिया है। एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल की जांच की। पुलिस महिला की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुट गई है।..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision