(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11मई 2019 यूपी के कन्नौज जिले में शहर के जहानगंज रोड स्थित लोकभारती इंटर कॉलेज के पास कब्रिस्तान में व्यापारी का शव पेड़ से लटका मिला। इससे सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी व कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस बीच लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शहर के मोहल्ला सराफान निवासी रमेशचंद्र दुबे के बेटे शिवम दुबे उर्फ रिंकू (35) की पीपल चौराहे पर शंभूदयाल गुलजारीलाल एंड संस के नाम से कपड़े की दुकान है। शनिवार सुबह जहानगंड रोड स्थित लोक भारती इंटर कॉलेज के पास कब्रिस्तान में शीशम के पेड़ से रिंकू का शव झूलता मिला। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय, कोतवाल बलराम मिश्रा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें