(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)15/05/19 बिल्हौर (कानपुर)। कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट पर कानपुर की ओर जा रही प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन के इंजन में खराबी आने से एक घंटा 30 मिनट तक बाधित रहा। रेल कर्मियों की सूचना पर बिल्हौर से मालगाड़ी का इंजन भेजकर ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया गया।
मंगलवार को कानपुर की ओर जा रही प्रयागराज पैसेंजर (54156) डाउन दोपहर 12 बजे गांगूपुर हाल्ट स्टेशन पर रुकी। जब ट्रेन चलने को हुई तो एकाएक इंजन में आई तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन चालक के प्रयास के बाद भी दिक्कत दूर न होने पर सूचना इज्जत नगर मंडल कंट्रोलरूम को दी गई।
बिल्हौर में फर्रुखाबाद को जा रही एक मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन गांगूपुर हाल्ट स्टेशन भेजा गया। करीब एक घंटा 30 देरी से बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर दो बजे पहुंच सकी। इस कारण फर्रुखाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15037 अरौल में, अनवरगंज कानपुर जा रही ट्रेन संख्या 05306 कन्नौज में खड़ी रही। बिल्हौर स्टेशन मास्टर रामसनेही ने बताया कि प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन के इंजन में खराबी आई थी। दूसरा इंजन लगाकर रवाना किया गया। उक्त ट्रेन करीब 90 मिनट लेट रही। ट्रेन का इंजन खराब होने से गाड़ी में सवार यात्रियों को तेज धूप और गर्मी से परेशानी उठानी पड़ी। कई सवारियां ट्रेन से उतरकर जीटी रोड से निजी साधनों से गंतव्य को रवाना हो गए।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें