(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)26/06/19 शिवनारायण उर्फ गुड्डू 35वर्ष पुत्र श्रीराम प्रजापति निवासी माती पत्नी सोनी 32 वर्ष मां राजेश्वरी 68वर्ष शिवनारायण की दो पुत्रियां हैं जोकि बड़ी बेटी खुशी 8वर्ष छोटी बेटी सृष्टि 5वर्ष की है शिवनारायण का मकान निजी रोड के किनारे बना हुआ है माती मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर मकान है आज रात में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उनकी हत्या कर दी श्री नारायण नशे का कुछ आदी था जो रोज दारू पी लेता था श्री नारायण की पत्नी सोनी अपने मायके गई हुई थी अपने बच्चों को भी साथ ले गई थी यहां पर शिव नारायण की मां मौके पर थी रात का समय था किसी ने कुछ समझ नहीं पाया ऊपर जीने के रास्ते से हत्यारों ने आकर कर श्री नारायण के कमरे में जाकर धारदार हथियार से श्री नारायण की गला रेत दिया।घटना के 100 मीटर की दूरी पर सभी आला अधिकारियों के आवास है। घटना की जानकारी लगभग करीब 11:30 बजे दिन में हो पा रहे हैं जबकि रात की घटना होते हुए उसकी पत्नी को किसी ने सूचना दी कि तुम्हारे पति का मर्डर हो गया है तो पत्नी ने बच्चों को लेकर मौके पे पहुँची प्रशासन की लापरवाही के चलते हो रहे हैं बहुत से अपराध पुलिस के बढ़ावे में ही हो रहे हैं अनगिनत अपराध। सूत्रों के माने तो आजकल पुलिस का रवैया कुछ ख़ास नही चल रहा है जिससे अपराधियो के हौसले रात दिन इतने बढ़ रहे हैं कि पब्लिक का जीना दुश्वार हो गया है यही कारण है कि पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियो पे हलका पड़ रहा है यही कोई मामला आम पब्लिक का होता तो पुलिस इतनी एक्टिव होती हैं कि पूछो मत।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें