Latest News

रविवार, 2 जून 2019

मंदिर दर्शन करने को गए श्रद्धालु की जेब से चोरो ने पार किए 1लाख रूपये।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)2/06/19 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की जेब से रुपये और मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोरों ने एक श्रद्धालु की जेब से एक लाख रुपये और उसके भाई की जेब से 16 हजार रुपये नकदी और मोबाइल फोन चुरा लिए. श्रद्धालु ने इस बाबत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मंदिर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.

वृन्दावन कोतवाली के थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, ''शाहजहांपुर निवासी मुकुंद खन्ना अपने भाई अशोक के साथ शनिवार को बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. उस दौरान किसी ने उनकी जेब से एक लाख रुपये और भाई की जेब से 16 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन निकाल लिया.'' उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर मंदिर क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग जांच कर चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision