(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)05/06/19 वर्ल्ड कप : 122 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद भी रोहित शर्मा दिखे नाखुश बोले, अपना स्वाभाविक खेल ना दिखा सका
साउथम्पटन: भारत ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया. 228 रनों का लक्ष्य भारत ने 47.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए *रोहित शर्मा* ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने *144* गेंदों पर *13* चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद *122* रन बनाए. यह विश्वकप में उनका दूसरा शतक है. रोहित के अलावा भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 34 और लोकेश राहुल ने 28 रनों का योगदान दिया.
मैच के बाद रोहित ने कहा कि वह अपना स्वभाविक खेल नहीं दिखा सके. मैन ऑफ द मैच रोहित ने कहा, "यहां बल्लेबाजी करना भारत से अलग अनुभव रहा. शुरुआती ओवर में संभलकर खेलना पड़ा और देखना पड़ा कि गेंद क्या कर रही है. अपना स्वभाविक खेल नहीं दिखा सका. अपने पसंदीदा शॉट खेलने में सावधानी बरती. कई गेंदें छोड़ दी."
रोहित ने जीत का श्रेय साझेदारी को दिया. उन्होंने कहा, "लक्ष्य का पीछा करने के दौरान साझेदारी करना बहुत महत्वपूर्ण था. लक्ष्य छोटा था लेकिन चुनौतीपूर्ण था. यह काम मध्यम क्रम के बल्लेबाजों का था कि वह अपना काम अच्छे से करें. हम हर समय दो बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें