(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 3 जून 2019 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में एक 29 साल के युवक ने बिल्डिंग की आठंवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक कथित तौर पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। मृतक की पहचान आशीष गोयल के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया यह घटना रविवार को कल्याण अपार्टमेंट में हुई। घटना के बाद मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतक गोयल अपनी कार से बिल्डिंग के अंदर आया। इस बारे में पुलिस ने बिल्डिंग में मौजूद गार्ड से भी पूछताछ की।
सीओ (CO) दीपक कुमार ने बताया हमें जैसे ही इस बारे में आस-पास के लोगों ने सूचना दी हम मौके पर पहुंचे और मृतक इंजीनियर को क्षेत्र के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। छत से कूदने की वजह से मृतक बुरी तरह घायल हो गया था। उसके सिर में से लागातार खून बह रहा था। उसके कपड़े खून से लथपथ थे। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। अभी तक पुलिस को घटना के कारण के बारे में नहीं पता चला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें