*दिनांक-11/06/2019*
पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट
विदेश मंत्री *एस जयशंकर* ने मंगलवार को पवित्र *कैलाश मानसरोवर* यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया. विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से तीर्थ यात्रियों के जत्थे के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 58 यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया. तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से संपन्न यात्रा की शुभकामनाएं, यह उससे परे है जो आप कल्पना कर सकते हैं' आज कैलाश मानसरोवर यात्रा की घोषणा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि तीर्थयात्रा लोगों के बीच आदान-प्रदान का प्रचार करने तथा भारत और चीन के बीच मित्रता एवं समझ को मजबूत करने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ है.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन में राजदूत तैनात रहते समय इस पवित्र स्थल के दर्शन का अपना निजी अनुभव भी साझा किया. लिपुलेख मार्ग से यात्रा के आरंभ होने की घोषणा करते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इस तीर्थयात्रा में रुचि तेजी से बढ़ी है. यह तीर्थयात्रा साल 1981 में शुरू हुई थी. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने 2012 में अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीर भी साझा की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें