Latest News

रविवार, 16 जून 2019

नेता जी के चोर गिरफ्तार, माल बरामद



*रिपोर्ट - जीत सिंह

कानपुर। रायपुरवा थाने के पास भाजपा नेता की मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। नेता जी के तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

   बीते 9 जून को रायपुरवा थाना अंतर्गत देवनगर के  बृजेश स्वीट हाउस के समीप *भाजपा नेता अनूप अवस्थी की दुकान प्रिया कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर* में देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लगभग ₹20000 और 30 एंड्राइड मोबाइल ले उड़े वही बगल में पंखा रिपेयर करने वाले की दुकान से ₹3000 और दो रिपेयर पंखे भी साथ ले गए। सुबह जब लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो दुकान मालिक अनूप अवस्थी को जानकारी दी।दुकान पहुंचे अनूप अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी विलंब न करते हुए थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घटना की जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। रविवार  को रायपुरवा पुलिस ने तीन चोर समीर , दानिश , रज्जु को गिरफ्तार किया लेकिन दो चोर जमशेद और  साजेब गिरफ्त से दूर है। चोरी का भी माल बरामद हुआ। घटना के खुलते ही नेता जी ने राहत की सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision