उरई (जालौन) जिलाधिकारी आवास के पास सड़क पर लगे गिट्टी बालू के ढेर को हटाने गए सिटी मजिस्ट्रेट की कालर नगर पालिका के ठेकेदार ने पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे और उसके 3 साथियों को दबोच लिया जबकि अन्य उपद्रवी भाग निकले ।
बताया गया है कि शिक्षा को ले कर चल रही बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर का पारा सड़क पर जगह जगह गिट्टी, बालू , ईंटों का डंप लगाये जाने को ले कर उखाड़ गया । उन्होने सिटी मजिस्ट्रेट जे पी सिंह और उप जिलाधिकारी सदर विकास कश्यप से कहा कि उनके बंगले के सामने तक डंप लगा है लेकिन आप लोगों को दिखाई नहीं देता ।
जिलाधिकारी की फटकार से हड़बड़ाए सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स और नगर पालिका का दस्ता ले कर जब मौके पर पहुंचे तो नगर पालिका के ठेकेदार बड़के से उनकी बहस होने लगी । सड़क पर पड़ा माल ठेकेदार का था और उसने कहा कि यहीं से वह साइट पर सामग्री पहुंचवाता है इसलिये डंप नहीं हटवा सकता । बहस में गाली गलौज शुरू हो गयी । इसी दौरान उत्तेजित हो कर बड़के ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ हाथापाई कर डाली और उनका गिरेबान पकड़ लिया । ठेकेदार का दुस्साहस देख कर हरकत में आई पुलिस ने लाठिया चटकाते हुए ठेकेदार और उसके आदमियों को दबोच लिया । पुलिस के तेवर देख कई लोग भाग निकले लेकिन ठेकेदार सहित 4 पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिन्हे पुलिस कोतवाली ले गयी । इस बीच प्रशासन ने ठेकेदार का माल जब्त कर नगर पालिका पहुँचा दिया । मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें