Latest News

गुरुवार, 20 जून 2019

लापरवाही से बच्ची👶 की मौत, सीएमएस सस्पेंड

*

यूपी के बरेली में चार दिन की नवजात बच्ची का इलाज करने में कथित लापरवाही के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुरूष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के निलंबन और महिला अस्पताल की सीएमएस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बच्ची की मौत के बाद पुरूष अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कमलेन्द्र स्वरूप गुप्ता को निलंबित किया गया है जबकि महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अल्का शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार बच्ची पुरूष अस्पताल लायी गयी थी जहां बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध थे। बच्ची का इलाज करने की बजाय उसके परिवार को महिला अस्पताल भेज दिया गया। महिला अस्पताल ले जाने पर बच्ची को फिर वापस पुरूष अस्पताल भेज दिया गया। बीमार नवजात का इलाज नहीं हो सका और उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में उसकी मौत हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision