Latest News

गुरुवार, 20 जून 2019

पुलिस ने मन्दिर से चोरी गई लाखों रुपये की अष्टधातु की मूर्तियों के चोर को गिरफ्तार किया

 विष्णु चंसौलिया।



 चोर के पास से पुलिस ने चोरी के जेवर के साथ दो किलो गाँजा भी बरामद किया।

   उरई (जालौन) कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मरगाँया स्थित प्राचीन मंदिर से बीस दिन पूर्व राम लक्ष्मण जानकी की मूर्तियों की चोरी हो गई थी। आज कदौरा पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मूर्तियों को बरामद कर मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया।
   पुलिस अधीक्षक ने खुलासा मे बताया कि दिनांक 31-5-19 को थाना कदौरा के गांव मरगाँया स्थित रामजानकी मन्दिर से राम,लक्ष्मण, जानकी की अष्टधातु की कीमती मूर्तियों की चोरी हो गई थी।जिसमें कदौरा थाना में मुकदमा धारा 381/328 बनाम अज्ञात मे दर्ज किया गया था।
  इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सीओ कालपी के नेतृत्व में कदौरा पुलिस तथा सर्विलांस सेल को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कदौरा/सर्विलांस टीम ने जमीनी साक्ष्य एकत्र कर मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अपराधी रमेश उर्फ रामसिंह बाबा पुत्र शिव शंकर चौहान(नुनिया)गांव पतारा मबई थाना हुसैन गंज,फतेहपुर को कदौरा के ग्राम इकौना दानी बाबा मन्दिर केपास जंगल से गिरफ्तार किया। एवं इसके साथी पप्पू और एक अन्य अज्ञात भागने में सफल रहे।जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस को राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति, एक जोड़ी बिछिया, तोड़िया तथा एक हजार रुपए, 2 किलो गाँजा बरामद हुआ।
 पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि रामजानकी मन्दिर मे चोरी करने से पहले हमने 29-4-19 को ग्राम चतेला मे श्रवण कुमार दीक्षित के घर से कुछ सामान चोरी किया था, तथा चोरी की मूर्तियों को घटना के बाद छिपा दिया था, सुनसान स्थान से बेंचने जाने वाला था कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
  मूर्तियों को बरामद करने में प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, उप निरीक्षक विनोद कुमार, मुकेश कुमार सिंह, तथा सर्विलांस सेल के कां० गौरव बाजपेयी, शोएब आलम आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision