Latest News

गुरुवार, 20 जून 2019

घंटाघर चौराहे से नयागंज तक चला अतिक्रमण पर डंडा



*कानपुर से शावेज़ आलम की रिपोर्ट*

20/06/2019
-आज घंटाघर चौराहे से लें कर नयागंज किराना मार्केट तक चला जबरजस्त अतिक्रमण अभियान 

-अभियान में फुटपाथ पर रखा दुकानदारों का समान हटवाया गया औऱ दुकान के ऊपर लगे तीन शेड क़ो नगर निगम द्वारा तोड़ा गया 

-तीन शेड तोड़ने पर व्यपारियों में आक्रोश बड़ गया जिससे व्यापारी नेताओ औऱ नगर निगम अधिकारियों में तीखी झड़प भी हुई 

-किराना व्यापार के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता औऱ व्यापारी नेताओ का कहना था की बिना सूचना दिए बिना किसी नाप के घरों औऱ दुकानों के ऊपर लगे तीन शेड क़ो तोड़ना गैरकानूनी है जिससे नगर निगम के अधिकारियों औऱ सिटी मजिस्ट्रेट ने सुना औऱ आगे की कारवाही क़ो रोका औऱ दोबारा नाप कर के अभियान चलाने की बात कहीं 

-फुटपाथ पर रोड तक रखें समान के लिए कई दुकानदारो का चलान भी किया गया 

-अतिक्रमण अभियान मे सिटी मजिस्ट्रेट. नगर निगम अधिकारी. सी.ओ कलट्टरगंज श्वेता तिवारी. औऱ थाना प्रभारी कलट्टरगंज मय फोर्स के साथ मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision