Latest News

रविवार, 23 जून 2019

एडीजी व आईज़ी क़ो सड़क पर देख पूरा पुलिस महकमा उतरा सड़क पर




*एडीजी प्रेम प्रकाश व आईजी आलोक सिंह खुद ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने क़ो उतरे सड़को पर*


*बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों के कटे चालान औऱ कई गड़िया हुई सीज*

*एडीजी व आईज़ी के निर्देश पर नगर निगम का काम करवाया क्षेत्री पुलिस ने*


*कानपुर से शावेज़ आलम की रिपोर्ट*


✒✒✒✒✒✒✒✒
एडीजी व आईजी के आदेश पर
नगर निगम का काम किया क्षेत्री पुलिस ने घंटाघर चौराहे पर चारों ओर 60 मीटर दूरी पर खींची पीली रेखा सभी वाहनों औऱ ठेले वालो क़ो पीली रेखा के पीछे रहने का दिया निर्देश


पीली रेखा के आगे खड़े होने वाले वाहनों औऱ ठेले वालो पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी


आज कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे
को उसका असली रूप मिला लेकिन देखने वाली बात है कब तक ये व्यवस्था बनी रहेंगी क्यॊ की पिछले कई बार एसा हो चुका है औऱ कुछ दिन में सबकुछ पहले जैसा हो जाता है पूरे चौराहे पर ई रिक्शा औऱ टैम्पो वालों आतंक चालू हो जाता है जिससे आएं दिन जाम की स्थति बनी रहती है सबसे ज्यादा आतंक मंजूश्री सिनेमा हाल के सामने बने अवैध टैम्पो स्टैंड के टैम्पो वाले करते है आड़े तिरछे कहीं पर भी टैम्पो खड़ी कर के सवारी भरने लग जाते है सारे नियम ताक पर रख देते है


आज घंटाघऱ चौराहे के सभी रास्तो पर पीली रेखा खीचने औऱ ट्राफिक व्यवस्था समहालने में शामिल 👇👇👇👇👇👇

सीओ कलट्टरगंज श्वेता तिवारी,  थाना प्रभारी कलट्टरगंज, थाना प्रभारी हरबंस मोहाल, एलआईयू संजय दीक्षित, चौकी प्रभारी सुतर खाना प्रमोद कुमार मैं फोर्स के साथ शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision