विष्णु चंसौलिया।
उरई।जालौन।गोहन थाना क्षेत्र के गाँव मे विघुत विभाग की लापरवाही से गांव कस्बे मे झूलते तारो से आऐ दिन हादसे हो रहे है। 10 वर्ष के बच्चे को करंट लग गया
बाल बाल बचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थाना के ग्राम रसूलपुर मे छोटू पुत्र बहीद खाँ उम्र करीब 10 पानी के टेंकर पर बैठा था।तभी जमीन को छूते झूलते बिजली के तारो से उसको करंट लग गया। बच्चे को करंट लगा देख घर वालों कोहराम मच गया। आनन फानन मे बच्चे को इलाज के लिऐ।कस्बा ईटो मे लाया गया।जहाँ प्राईवेट क्लीनिक पर डाँक्टर ने बच्चे का इलाज किया।घण्टों बाद बच्चे को होश आया।विघुत बिभाग के लापरवाही भरे रबैया से मौत के मुँह मे जाने से बच्चा बाल बाल बचा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें