Latest News

शनिवार, 29 जून 2019

कोटेदार उपभोक्ता को चूना लगा रहे हैं।

विष्णु चंसौलिया।
उरई।माधौगढ़ तहसील के ज्यादातर कोटेदार राशन कार्ड धारकों को 1 किलो बजन प्रति यूनिट काट के दे रहे हैं कोटेदार अगर कोई राशन कार्ड धारक इस कि शिकायत करने की बात करता तो कोटेदार उसे बिभाग में पैसे देने की बात बोल कर कह देते की हमारा कोई कुछ नही होगा 
भर्ष्टाचार की ये कहानी कोई नई बात नहीं है कई सरकरों में नये नये तरीको से गरीब परिवार के लोगो को कोटेदारों के दुआरा ठगा जाता है और सरकारें इस को लेकर काफी फैल साबित होती रही हैं
लेकिन भाजपा सरकार प्रदेश में एबम देश मे हमेशा भष्टाचार के बिरुद्ध रही साथ ही इन मे संलिप्तता बरतने बालो पर कार्यवाही करने की कहती हुईं नजर आती रहीं है 
 परन्तु माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में कोटेदारों के माध्यम से गरीबों के अनाज को सरेआम डकार लिया जा रहा है 1किलो प्रति यूनिट के हिसाब से कोई भी अधिकारी एबम जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से नही लिया जिससे गरीब जनता सरकार पर लांच्छन लगा रही हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision