Latest News

शनिवार, 29 जून 2019

पारले जी बिस्किट मे निकली छिपकली,बिस्किट खाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ी


आकाश सविता की रिपोर्ट

खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी पारले-जी के बिस्किट में कथित तौर पर छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इन बिस्किटों को खाने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची के पिता अंकित त्यागी ने बताया है कि पुलिस और खाद्य विभाग में उन्होंने मामले की शिकायत की है। साथ ही उपभोक्ता अदालत में भी वो मामले को लेकर जाएंगे और कंपनी के खिलाफ केस करेंगे।


मुजफ्फरनगर के रहने वाले अंकित के मुताबिक, उनकी तीन साल की बेटी शनिवार को पारले जी बिस्किट खा रही थी। तभी अचानक बिस्किट में कीड़ा होने की बात कह वो रोने लगी। बच्ची के रोने पर परिवार के लोगों ने देखा तो पाया कि बिस्किट के बीच में छिपकली का छोटा बच्चा था। बिस्किट को जब दूध में भिगोया गया तो ये साफ दिखाई देने लगा। जिस तरह से छिपकली की आंखें दिखी, उससे लगता है कि जिंदा छिपकली ही बिस्किट के बीच में इसे बनाते समय ही आ गई होगी।

इस पर अंकित ने बिस्किट का फोटो लिया और इसकी शिकायत पुलिस और खाद्य विभाग से की। खाद्य विभाग की ओर से जांच की बात कही गई है। बिस्किट को खाने के बाद उनकी बेटी ने उल्टियां करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर इलाज शुरू कर दिया। बच्ची की हालत अभी ठीक है और डॉक्टरों का कहना है रविवार सुबह उसे छुट्टी दे दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision