Latest News

रविवार, 30 जून 2019

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रियंका गांधी पर पलटवार कहा, अंगूर खट्टे है.




 यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर किए गए ट्वीट पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘प्रियंका गांधी का ट्वीट अंगूर खट्टे होने का मामला है. उनकी पार्टी के अध्यक्ष यूपी से हार गए हैं. दिल्ली, इटली और इंग्लैंड में बैठकर सुर्खियों में बने रहने के लिए वे बयानबाजी करते हैं.’


दरअसल प्रियंका गांधी ने 28 जून को ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं. मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?”


प्रियंका गांधी के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने भी जवाब दिया था. यूपी पुलिस की ओर से उनके ट्वीट के जवाब में लिखा गया, ‘गंभीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है. दो वर्षों में 9,225 अपराधी गिरफ्तार हुए और 81 मारे गए हैं. रासुका में प्रभावी कार्रवाई कर लगभग दो अरब की संपत्ति जब्त की गई है. डकैती, हत्या, लूट और अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है.’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision