भारतीय जनता पार्टी ने एक बयान में कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में हम सत्ता में आते हैं तो उत्तर प्रदेश मॉडल के तर्ज पर राज्य में सभी अपराधियों का एनकाउंटर करेंगे। यहां किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। ये बयान सोमवार को भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने नॉर्थ 24-परगना में दिया है। सायंतन बसु ने कहा कि- 'भाजपा गुजरात और उत्तर प्रदेश की तरह बंगाल में भी खून की राजनीति करने की कोशिश में है। बंगाल की जनता इनके बारे में अच्छी तरह से जानती है। जनता उन्हें मौका नहीं देगी।'
हालांकि इस बयान को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा की निंदा की है। इसके अलावा कोलकाता के मेयर और टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि भाजपा खून की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि 'भाजपा गुजरात और उत्तर प्रदेश की तरह बंगाल में भी खून की राजनीति करने की कोशिश में है। बंगाल की जनता इनके बारे में अच्छी तरह से जानती है। जनता उन्हें मौका नहीं देगी।'टीएमसी नेता तापस राय ने भी बीजेपी के बयान का आलोचना करते हुए कहा है कि बीजेपी लोगों को जान से मारने की बातें करती है। हम बंगाल को बिल्कुल भी उत्तर प्रदेश या गुजरात नहीं बनने देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें