दिनांक - 10/06/2019
पब्लिक स्टेटमेंट से जीत की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री *योगी आदित्यनाथ* सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संरक्षक *मुलायम सिंह यादव* से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष *अखिलेश यादव* और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया *शिवपाल यादव* भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें ब्लड शुगर के हाई लेवल पर पहुंचने की वजह से लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। माना जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए और कुशलक्षेम पूछने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनके आवास पर पहुंचे।
*मुलायम के आवास पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ*
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव हाईपर टेंशन और हाईपर डायबिटीज से पीड़ित हैं। रविवार को अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें फौरन ही *राम मनोहर लोहिया* अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ही उनका इलाज शुरू किया। बाद में अस्पताल की ओर से बताया गया कि मुलायम सिंह को हाई शुगर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनको आराम होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
*अखिलेश और शिवपाल यादव भी रहे मौजूद*
अखिलेश और शिवपाल यादव भी रहे मौजूद
इस बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिग्गज समाजवादी पार्टी के नेता से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए सीएम योगी पहुंचे। इस मौके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनसे मुलाकात के लिए रक्षा मंत्री *राजनाथ* सिंह पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें