Latest News

रविवार, 9 जून 2019

कानपुर की बादशाहीनाका पुलिस बनी अपराधियो के लिए काल ।


दिग्विजय सिंह के साथ प्रशांत कुमार की रिपोर्ट                    

कानपुर में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर समस्त थानों के प्रभारियों को और अधिकारियों ने सजग रहने के निर्देश दिए थे और जीरो टॉलरेंस रेंज नीति अपनाने को कहा था



इसी स्वरूप अपराधों की रोकथाम को लेकर बादशाही नाका पुलिस सक्रिय हो गई थी और बड़े अपराधियों की लिस्ट खंगालने में जुट गई थी इस पर 9 जून 2019 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को जैसे ही पुलिस है देखा तो उक्त बदमाश को रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया  जिस पर  आमिर उर्फ  मलाई ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जैसे तैसे पुलिस टीम  अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छुपी  और बादशाहीनाका प्रभारी सत्यदेव शर्मा  उपनिरीक्षक हरीश कुमार ने अपनी टीम व खुद पर हमला होते देख अपनी सरकारी  पिस्टल निकालकर  अपराधी को  गोली चला दी और गोली उसके घुटने के नीचे जा लगे  और वह वहां पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और जान की भीख मांगने लगा  उसके पास से एक तमंचा व कारतूस  बरामदगी की गई और बादशाहीनाका पुलिस प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने अपने उच्चाधिकारी को पूरा मामला अवगत कराया

आपको बताते चले कि यह वही बदमाश है जिस पर आए दिन गोकशी लूटपाट मारपीट क्षेत्र में वह आतंक फैलाना एवं अन्य मुकदमे लगते रहते हैं और यह हमेशा फरार ही रहता है बहुत ही कम पुलिस की गिरफ्त में आता है और कई बार जेल भी जा चुका है फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा था

आमिर उर्फ मलाई कुली बाजार का रहने वाला है और आतंक का नाम बन चुका था व वह एक गैंग का सदस्य था साथ ही उस पर 22  से अधिक गंभीर मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत थे।




प्रभारी निरीक्षक बादशाही नाका सत्यदेव शर्मा को क्षेत्रीय लोगों ने बधाई देते हुए कहा उक्त बदमाश आमिर और मलाइ का क्षेत्र में बहुत आतंक था जिससे बादशाही नाका पुलिस ने उनको बचाया है और बेहतर पुलिसिंग की जानती है और इस पूरे घटनाक्रम से जनता का पुलिस में विश्वास और भी गहरा हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision