Latest News

शनिवार, 22 जून 2019

धारदार हथियार से युवक की हत्या पुलिस लगी सुराग ढूंढने में

यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या का एक मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

यह घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती के उसरैना गांव की है। यहां एक युवक को घर से बुलाने के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों को घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई।

सूचना पर सीओ अंशुमान मिश्रा और थानेदार निशिकांत राय मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए। उमर अली का बेटा अनीश उर्फ सोनू (22) ट्रक चालक था। वह रात को घर के अंदर सो रहा था।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर घंटी बजी। फोन पर किसी से बात हुई और वह उठकर फोन पर बात करते हुए बाइक लेकर गांव से बाहर निकल गया। ग्रामीणों ने सुबह घर से 25 मीटर दूर खेत में युवक का खून से सना शव देखा। 

उसकी बाइक में भी खून के छींटे पड़े हुए हैं। सिर पर धारदार हथियार से हमले का घाव है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक का मोबाइल गायब है, जबकि उसका ईयर फोन शव के पास पड़ा मिला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision