(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)04 जून 2019 उरई (जालौन) कुठौंद पुलिस ने दो वर्ष पूर्व अन्य लोगों को फँसाने के उद्देश्य से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि पिछले मई 2017 मे नाथूराम निवासी तिरावली ने चार लोगों के खिलाफ अपने पुत्र मुकेश कुमार के अपहरण का मुकदमा कुठौंद थाने में दर्ज कराया था। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो इसकी जानकारी के लिए कुठौंद पुलिस तथा सर्विलांस सेल को लगाया गया। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपहृत युवक मुकेश को कुठौंद के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक मुकेश ने पूछताछ में बताया कि चूंकि मेरे ससुराल वालों ने हमारे खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बचाव के लिए हमारे पिता नाथूराम ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश से कुठौंद थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।और इस दौरान मैं सूरत(गुजरात) मे छिप कर धन्धा कर रहा था,आज अपने घर वालों से मिलने आया था कि पुलिस ने पकड़ लिया।उक्त गिरफ्तारी मे कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्र, उप निरीक्षक उमेश सिंह, पवन यादव सर्विलांस सेल की भूमिका मुख्य रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें