(पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट)03/06/19 लुधियाना: पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना ने सिटी सैंटर एरिया में मिले शव के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पत्नि व उसके प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। असल में यह पूरी हत्या के पीछे अवैध संबंध बताये गए है तथा मृतक की पत्नि ने अपने प्रेमी संग साजिश करके अपने पति की हत्या करवाई है।
इस संबंधी आज यहां सिंगल विंडो में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर लुधियाना डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि इस संबंधी पुलिस को 21 मई मंगलवार को देर रात सिटी सैंटर नजदीक जी ब्लाक से शव मिला था, जिसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई। जिसके बारे में थाना दुगरी में केस दर्ज करके एडीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा के नेतृत्व तले एसीपी साउथ जशनदीप ङ्क्षसह गिल की निगरानी में थाना प्रभारी दुगरी सुनील कुमान ने जांच शुरू कर दी थी।
जिस पर पुलिस को खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली कि सुनील कुमार की हत्या सुनीता देवी, मनदीप सिंह उर्फ दीपी, सनी कुमार, रमन राजपूत उर्फ रमन, प्रकाश कुमार ने मिलीभगत करके साजिश के तहत किया है। जिस पर पुलिस ने सुनीना देवी , मनदीप सिंह उर्फ दीपी को गिरफ्तार कर लिया। मनदीप सिंह उर्फ दीपी ने पूछताछ के दौरान कबूला कि सुनीता रानी उसकी बेटी को छोडऩे प्ले वे स्कूल आई ब्लाक जाती थी, जहां उसके प्रेम संबंध सुनीता देवी के साथ करीब आठ महीने पहले बन गए थे।
इस बारे सुनीता देवी के पति सुनील कुमार को करीब एक महीने पहले पता लग गया। जिसके कारण सुनीता देवी व उसके पति सुनील कुमार के मध्य विवाद रहने लगा था। जिस पर सुनीता देवी ने मनदीप को कहा कि उसका पति सुनील कुमार उसके साथ मारपीट व तंग परेशान करता है तथा वह उससे बेहद दुखी है तथा इसका कोई हल करे। जिस पर मनदीप सिंह उर्फ दीपी ने अपने दोस्त सनी कुमार निवासी सुनेत व पंकज राजपुत जोकि इस समय केद्रीय जेल लुधियाना में 307 के केस में बंद है,
बताये हुए व्यक्ति रमण राजपुत उर्फ रमन निवासी गुरू अर्जन देव नगर व प्रकाश कुमार निवासी ताजपुर रोड से मिलकर साजिश करके 21 मई को दिन मंगलवार शाम समय करीब साढ़े आठ बजे सुनील कुमार को काम से घर जाते हुए गुरदेव नगर लुधियाना से सुनेत रोड गांव को जाते हुए घेर कर सिर पर रॉड मार करके व गला चैन से घौंट करके मार दिया था और शव को नजदीक सिटी सैंटर जी ब्लाक सुनसान जगह पर फैंक दिया था। इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनसे वारदात में इस्तेमाल चैन कार व अन्य सामान बरामद कर लिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें