Latest News

मंगलवार, 4 जून 2019

बुआ' शब्द से चिढ़े अखिलेश यादव, पत्रकारों से बोले,आपको नहीं करनी चाहिए ऐसी बात।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 4 जून 2019) बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से गठबंधन टूटने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अब 'बुआ' शब्द से चिढ़न होने लगी है. एक कार्यक्रम के दौरान जब मीडियाकर्मी ने 'बुआ' शब्द का इस्तेमाल किया तो अखिलेश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पत्रकार होने के नाते आपको ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

मंगलवार को अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के गोशिन्देपुर गांव में पहुंचे थे. यहां वे जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 24 मई को जिला पंचायत सदस्य विजय यादव की हत्या हुई थी. यहां मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव में सपा अकेले चुनाव लड़ेगी. अखिलेश ने कहा कि अगर हमारे रास्ते अलग-अलग है तो हम उसका भी स्वागत करते हैं. हम आपसी विचार-विमर्श करेंगे क्योंकि सपा अब अकेले उपचुनाव लड़ेगी....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision