Latest News

शनिवार, 1 जून 2019

सड़क पर गैस टैंकर पलटने से प्रशासन मे मची अफरातफरी।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/06/19उरई ।जालौन। एन एच 27 पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गैस टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर से गैस रिसाव के चलते प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
  जानकारी मे पता चला है कि एन एच 27 पर पिरौना जखौली के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गैस टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर के पलटनें से उसमें गैस का रिसाव होने लगा। सूचना मिलते ही एट थाना प्रभारी उमेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी शीशराम के साथ उप जिलाधिकारी कोंच गुलाब सिंह के अतिरिक्त एस पी स्वामी प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। किसी भी अनहोनी को टालने के लिए जिला से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया है। इसके अलावा झांसी व कानपुर की रिकवरी टीम को बुलाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision