(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 04 जून 2019 भारत ने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को खत्म करने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक निकाय के प्रयासों में शिरकत की. इस मौके पर भारत ने पर्यावरणीय स्थिरता और जलवायु कार्यवाही के संबंध में महात्मा गांधी के संदेश का भी जिक्र किया.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन के साथ अपर महासचिव अतुल खरे, निकाय में भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि के नागराज नायडू और भारत के स्थायी मिशन के सभी राजनयिकों ने संस्था के कर्मचारियों के बीच कपड़े के थैलों का मुफ्त वितरण किया.
अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के समर्थन में काम कर रहा है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हो'. कपड़े के नीले थैलों पर महात्मा गांधी का संदेश भी लिखा हुआ था कि 'भविष्य इस बात से तय होता है कि आप आज क्या करते हैं'. थैलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर और उनकी 150वीं जयंती का लोगो भी छपा हुआ था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें