(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)09/06/19
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री *गिरिराज सिंह* प्रेस वार्ता कर अपने विभाग के जहां कार्य योजनाओं को गिनाया वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा पर *ममता बनर्जी* पर जमकर हमला बोला.
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार हिंसक हो गई है. पंचायत चुनाव, नगर चुनाव और लोकसभा चुनाव हारने के बाद वहां हत्या और हिंसा की राजनीति शुरू हो गई है. राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
उन्होंने कहा कि जनता ने वहां इमरजेंसी को नकारा है और ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वहीं, गिरिराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के दास्ताने पर आर्मी के निशान पर पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी बिहार झारखंड ही नहीं देश के गौरव है और वह राष्ट्रभक्त हैं. इस पर पाकिस्तान की नसीहत देने की जरूरत नहीं है.
बिहार में विधानसभा चुनाव में लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और वह बेगूसराय के सातों सीट पर जीत हासिल करेंगे. श्री सिंह ने जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के ममता बनर्जी के चुनाव अभियान में जुटने पर कहा कि भारत में सभी लोग स्वतंत्र हैं और कोई भी कहीं भी जा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें