Latest News

बुधवार, 5 जून 2019

उद्धव ठाकरे करेंगे अयोध्या का दौरा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)05/06/19 महीने के अंतिम दिनो मे उद्धव ठाकरे करेंगे अयोध्या का दौरा,फिर जोर पकड़ेगा राम मंदिर का मुद्दा

 शिवसेना प्रमुख *उद्धव ठाकरे* इस महीने के आखिर में उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। पार्टी की मीडिया सेल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। शिवसेना प्रमुख ने लोससभा चुनाव से पहले अयोध्या का दौरा किया था। नवंबर में किए अपने दौरे में उन्होंने केंद्र सरकार से कहा था कि पूरा देश इंतजार कर रहा है कि राम मंदिर का निर्माण कब होगा। हम कब तक इंतजार करते रहेंगे।


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनकी यात्रा की तारीख पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा। उन्होंने अपनी पिछली यात्रा में कहा था कि अगर सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लेकर आती है तो वो उसका पूरा सहयोग करेंगे। अपनी पिछली यात्रा में उन्होंने अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन किए थे। ठाकरे ने बीजेपी की आलोचना करते हुए तब कहा था कि चुनाव के समय भी सरकार इसके प्रयास नहीं कर रही है।


ठाकरे के दौरे की जानकारी ऐसे समय में आ रही है जब मंदिर निर्माण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक दिन पहले नरमी दिखाई थी। कानपुर में भागवत ने कहा था कि मंदिर निर्माण के लिए हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे। बीजेपी और शिवसेना ने लोकसभा चुनाव 2019 मिलकर लड़ा था। इन दोनों ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 41 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision